रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार किसानों खाते में इस सत्र से सीधे राशि ट्रांसफर करेगी। किसानो को धान बेचने के बाद राशि के लिए सहकारी बैंक और समितियों के पास नहीं जाना पड़ेगा। किसानों की परेशानी को खत्म करने के लिए सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है।
मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने ये प्रयोग अभी सिर्फ तीन जिलों कोंडागांव, कोरिया और गौरेला-पेंड्रा मरवाही के लिए किया है। सरकार इस व्यवस्था के सफल होने पर अगले साल से इसे पूरे प्रदेश में लागू करने की तैयारी में है। साय सरकार का मानना है कि डीबीटी से भुगतान होने पर किसानों को सीधा फायदा होगा और किसानों को सरल माध्यम से पूरा पैसा मिलेगा। अभी तक किसानों को धान बेचने पर भुगतान सहकारी बैंक और समितियों के जरिए मिलता था।