Firing in camp : बलरामपुर में CAF जवान ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो जवानों की मौत, दो घायल
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पुलिस और सीआरपीएफ के ज्वाइंट कैंप में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया। जब सीएएफ के एक जवान ने खाना खाने के दौरान अचानक बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में सीएएफ के एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे जवान ने अस्पताल आते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। इस घटना में घायल दो जवानों का उपचार जारी है।
दरअसल, भुताही मोड पर स्थित कैंप में खाना खाने के दौरान सीएएफ के कांस्टेबल अजय सिदार ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस फायरिंग में चार जवान घायल हो गए। एक जवान की मौके पर ही हो गई और और दूसरे ने अस्पताल पहुंचते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
घटनास्थल पर रवाना हुए एसपी
इस घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल कैंप के लिए रवाना हो गए हैं। जिस जवान ने फायरिंग की है उसे हिरासत में ले लिया गया है।