रायपुर। खेत में लगे हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए लोहारा भेज दिया। इधर मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा जिले के रणवीरपुर चौकी अंतर्गत कोहड़िया गांव की घटना है। मृतक जहुरु निषाद और उसका बेटा श्रवण निषाद खेत में टमाटर चोरी करने घुसे थे। इसी दौरान खेत मालिक विशाल पटेल के फसल की सुरक्षा के लिए चारों ओर लगाए गए हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब खेत मालिक खेत पर पहुंचा तो दोनों के शव जमीन पर पड़े मिले।