छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़: 36 लाख रुपए के इनामी 4 नक्सली ढेर
माओवादियों के कोर इलाके में घुसे C-60 कमांडोज, बड़ी सफलता मिली
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। C-60 कमांडोज ने इस मुठभेड़ में 36 लाख रुपए के 4 इनामी नक्सली को मार गिराया।
मुठभेड़ का स्थल: यह मुठभेड़ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुआ। C-60 कमांडो को नक्सलियों के मूवमेंट की जानकारी मिली थी, जिसके बाद आसपास नाकेबंदी कर दी गई और नक्सलियों को घेर लिया।
मुठभेड़ का परिणाम: दोनों तरफ से हुई फायरिंग और एनकाउंटर में 4 नक्सली मारे गए। घटनास्थल से एक AK47, एक कार्बाइन, दो पिस्टल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
इनामी नक्सली: मारे गए चारों नक्सलियों पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा 36 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
सुरक्षाबलों की सफलता: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों से मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस बड़ी सफलता के बाद सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ा है और वे नक्सलवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।