रायपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के उत्तर क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया। मौके से नक्सलियों के शवों के साथ भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए हैं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें रायपुर रेफर किया गया है।
कैसे शुरू हुई मुठभेड़?
सूचना मिली थी कि नारायणपुर और कांकेर जिलों के बीच स्थित अबूझमाड़ इलाके में नक्सली सक्रिय हैं। इसके बाद संयुक्त पुलिस बल ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अभियान के दौरान जवानों के पास पहुंचते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया।
सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के छिपने की जगहों से हथियार और अन्य सामग्री भी बरामद हुई है। सुरक्षाबल यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई और नक्सली बचकर भाग न सके।