Uncategorized
सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़, मौके से नक्सल सामग्री की बरामद
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के किस्टाराम के टेटेमड़गु इलाके में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। डीआरजी व कोबरा की 208 बटालियन नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग पर निकले थे।
खबरों के अनुसार जवान किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों को टारगेट कर आपरेशन में निकले थे। डीआरजी व कोबरा की 208 बटालियन के जवानों ने नक्सलियों पर की जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की। जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली मौके से भाग गए। मुठभेड़ के बाद जवानों ने सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में नक्सल सामग्री की बरामद की है। एसपी किरण चव्हाण ने इस घटना की पुष्टि की है।