रायपुर। नारायणपुर जिले में आज सुबह से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। शव और हथियार बरामद किए जा चुके हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ,महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षबलों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमे सुरक्षबलों एक पुरुष माओवादी को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में ढेर नक्सली का शव और हथियार बरामद कर लिया गया है। मौके पर रुक-रुककर फायरिंग जारी है।
