रायपुर/दिल्ली। चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के 12 SP और 8 DM बदल दिए है। इसके अलावा जिन ज़िलों और रेंज में पुलिस अधिकारियों की तैनाती नहीं थी वहां पर तैनाती के लिये अधिकारियों के नाम भेजने के लिये कहा ताकी उन खाली पदों को भरा जा सके।
बता दें लोकसभी चुनाव में चुनाव आयोग का जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों पर हंटर चला है। जारी आदेश के अनुसार आयोग ने पांच राज्यों के 8 जिलाधिकारियों और 12 एसपी का ट्रांसफर कर दिया है।