सुल्तानपुर में गुरुवार को घरेलू कलह के कारण पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम ने मृतक पति-पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार कुड़वार थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के रहने वाले 52 वर्षीय अफाक बकरी की खरीद फरोख्त व नाऊगिरी का काम करता था. तकरीबन एक साल से वो किसी बात को लेकर डिप्रेशन में चल रहा था. ऐसे में गुरुवार को घरेलू कलह के चलते उसने अपनी 46 वर्षीय पत्नी किस्मत उल निशा की घर में ही धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या केर दी और फिर वहीं फांसी लगाकर खुद भी आत्महत्या कर ली.
बच्चों को सुबह माता-पिता की मौत का पता चला
घटना की जानकारी घर में मौजूद बच्चों को उस वक्त हुई. जब बच्चे सुबह सोकर उठे और छत पर गए, तो वहां माता पिता की स्थिति देखकर चीखने चिल्लाने लगे. बच्चों की चीख सुनकर आस पास के लोगों के साथ गांव वाले भी मौके पर इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र की माने तो बुधवार की रात थाना कुडवार क्षेत्र के ग्राम फिरोजकला के निवासी मो. आफाक नें अपनी पत्नी किसमतुलनिशा की हत्या कर दी और बाद में खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मानसिक रूप से बीमर था अफाक
परिजनों और गांव के लोगों ने बताया गया है कि आफाक काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. इनका इलाज भी चल रहा था. मृतका के भाई ने इसी आशय का प्रार्थना पत्र दिया है. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.ये भी देखें