प्रेमिका को लेकर दो दोस्त में हुआ विवाद ,एक को उतारा मौत के घाट
नोएडा में एक युवक ने दोस्त की गर्लफ्रेंड का फोटो अपने फोन में रखा था. इसी बात को लेकर युवक का उसके दोस्त से विवाद हो गया, जिसमें दोस्त ने युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया. यह मामला दनकौर क्षेत्र के बिलासपुर का है. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में हंगामा किया.
पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर के एक व्यापारी का बेटा वैभव सिंघल 29 जनवरी को लापता हो गया था. इसके बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. परिजनों ने पुलिस से बेटे को ढूंढ़ने की गुहार लगाई, लेकिन लगभग हफ्तेभर बाद भी पुलिस को वैभव का कोई सुराग नहीं मिला.
इसके बाद पुलिस ने लापता युवक के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया, इसके आधार पर दो युवकों के बारे में पता लगा. दूसरी ओर युवक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में हंगामा किया. इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया.एडिशनल डीसीपी बोले- आरोपियों ने स्वीकार की है हत्या की बात
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया पुलिस को धनौरी से सक्का की ओर जाने वाले रास्ते पर दो युवक आते दिखाई दिए. जब दोनों को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस की गाड़ी देख दोनों खेतों की ओर भागने लगे. इसके बाद पुलिस की टीम भी दोनों का पीछा करने लगी. दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. उसकी पहचान 19 वर्षीय माज पठान के रूप में हुई है. वहीं उसके दूसरे साथी बाल अपचारी को पुलिस ने पकड़ लिया. इनके कब्जे से मृतक वैभव का मोबाइल बरामद हुआ है. वहीं एक तमंचा और एक कारतूस भी मिला है. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वैभव की हत्या उन्हीं दोनों ने की है.
दोनों ने पुलिस को बताया कि वैभव और आरोपी माज पठान दोनों दोस्त थे. दोनों के बीच काफी समय से एक लड़की को लेकर विवाद चल रहा था. माज पठान की गर्लफ्रेंड की फोटो वैभव के फोन में थी, जिसे माज डिलीट करवाना चाहता था. इसी को लेकर दोनों में विवाद था.जब वैभव ने तस्वीर डिलीट नहीं की तो चलते माज और वैभव में दुश्मनी हो गई. माज पठान ने अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर पहले वैभव को मिलने के लिए बुलाया. उसके बाद उसकी हत्या कर दी और शव नहर में फेंक दिया.