11 लोगों की हालत गंभीर, स्वास्थ्य विभाग सतर्क
रायपुर के लाभांडी क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बच्चों और महिलाओं सहित कुल 27 लोग इसके शिकार हो चुके हैं, जिनमें से 11 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
निगम की लापरवाही:
लाभांडी के पीएम आवास कालोनी में निगम की लापरवाही के चलते डायरिया फैल गया है। यहां 232 परिवार निवास कर रहे हैं। इस कालोनी में अब तक 27 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
पानी की समस्या:
निगम द्वारा यहां पर लगातार टैंकर की व्यवस्था कराई जा रही थी, लेकिन पिछले 15 दिनों से टैंकर नहीं आया। इसके कारण लोगों को कालोनी में मौजूद बोर का पानी पीना पड़ा, जो कि दूषित था।
स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही:
स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और उचित कार्रवाई करने के लिए सतर्क है। बोर के पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही डायरिया फैलने के कारण की कोई आधिकारिक पुष्टि हो पाएगी और इसके बाद आगे लोगों को इससे बचाने के लिए बंदोबस्त किए जाएंगे।