सड़क किनारे मिली भारतीय सेना के जवान की लाश, छुट्टी में आया था गांव
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। जिले में सड़क किनारे राजपूत रेजिमेंट के जवान का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। जवान जम्मू कश्मीर में तैनात था और 11 नवंबर से 15 दिसंबर तक कि छुट्टी में अपने गांव पेंड्रा पहुंचा था। पूराने घर से वह अपने निर्माणाधीन घर जाने की बात कहते हुए निकला था, लेकिन सुबह उसका शव और बाइक सड़क किनारे एक खेत मे मिला। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं तो पुलिस जवान को सड़क हादसे का शिकार बता रही है। एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पेंड्रा थाना क्षेत्र के हर्राडीह गांव के रहने वाले प्रेम नारायण मराबी पिछले 2015 से भारतीय सेना के राजपूत रेजिमेंट में थे। जम्मू कश्मीर में उनकी ड्यूटी थी और वह पिछले माह 11 नवंबर से 15 दिसंबर तक कि छुट्टी पर अपने गृह ग्राम पेंड्रा थाना क्षेत्र के हर्राडीह गांव पहुंचे थे। 15 तारीख को प्रेम नारायण को वापस जम्मू कश्मीर में ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। बुधवार रात अपने पुराने घर से खाना खाकर निर्माणाधीन मकान में सोने जा रहा हूंम कहकर निकले थे। सुबह गांव के लोगों ने उनके परिजनों को सूचना दी कि सड़क किनारे खेत में उसकी लाश पड़ी हुई है। घरवाले मौके पर पहुंचे और उसके बाद मामले की जानकारी पेंड्रा पुलिस को भी दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
प्रेम नारायण मराबी के शव के पास ही उसकी बाइक भी टूटी फूटी हालात में पुलिस ने बरामद किया है। प्रेम नारायण के सिर, हाथ और घुटने में काफी गहरी चोट के निशान थे। परिजनों का मानना है कि उसके बेटे की कहीं और हत्या करके खेत मे लाश फेंकी गई है और घटना को दुर्घटना का स्वरूप प्रदान किया गया है। वहीं, परिजनों की आशंका पर पुलिस ने भी एफएसएल की टीम मौके पर बुला ली है। साथ ही साइबर सेल के माध्यम से भी हर संभावनाओं की जांच की जा रही है। पुलिस को अंदेशा है कि रात के वक्त किसी भारी वाहन की टक्कर से दुर्घटना हुई है फिर भी पोस्टमार्टम सहित अन्य जांच का इंतजार है। इसके बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा।