प्रेम प्रसंग में बेटी ने की सुसाइड, परिजनों ने शव को छुपाया

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से हैरान कर देने वाला सामना आया है, जहां बेटी की आत्महत्या के बाद परिजनों ने उसकी लाश को दो दिन तक घर में छिपाए रखा. फिर बदबू आने पर उन्होंने लाश को बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, फरार चल रहे मृतका के भाई की तलाश जारी है. आइए जानते हैं पूरी कहानी…

दरअसल, बीते हफ्ते सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में कुएं से एक युवती की लाश बरामद हुई थी. हालांकि, दो-तीन दिन तक किसी को कुछ पता नहीं चला था. इस बीच मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि युवती की मौत तो दो-तीन पहले हुई थी. साथ ही प्रेम प्रसंग का एंगल भी सामने आया. ऐसे में घरवालों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो घटना का खुलासा हो गया.

पुलिस के मुताबिक, युवती अपने प्रेमी से बात करती थी जिसका उसके पिता और भाई ने विरोध किया था. उसे डांटा-फटकारा था. इससे नाराज होकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बेटी की आत्महत्या करने के बाद परिजनों ने बदनामी के डर से शव को दो दिनों तक घर में छुपाकर रखा. बाद में शव से बदबू आने पर उसे बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया. मृतका के परिजनों ने पुलिस केस के चक्कर में ये बात किसी को नहीं बताई. खुद ही शव को ठिकाने लगा दिया. लेकिन जब आसपास के लोगों को युवती नजर नहीं आई तो उन्होंने सवाल पूछने शुरू किए. इसपर परिजनों ने उसके रिश्तेदार के घर जाने की झूठी कहानी बनाई. मगर जब युवती की लाश कुएं से मिली तो हड़कंप मच गया.

मामला पुलिस तक पहुंचा तो वो शव की शिनाख्त में जुट गई. बाद में पिता द्वारा शव की शिनाख्त की गई. फिर पुलिस घटना के खुलासे में जुट गई. ग्रामीणों से बात करने पर पता चला कि युवती का गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग था. ऐसे में घरवालों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो पूरा राज बाहर आ गया.

मृतका के पिता ने बताया की हम लोगों की बदनामी हो रही थी और पुलिस कार्यवाही का डर सता रहा था. इसलिए शव को ठिकाने लगा दिया था. वहीं, पुलिस ने मौसी विनीता की तहरीर पर मृतका के पिता भज्जी लाल और भाई लालजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि फरार लालजी के तलाश में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *