Chhattisgarh
Dahriya accused Sao:- डहरिया ने साव पर लगाया अनर्गल बात करने के आरोप
Dahriya accused Sao:- देशभर में आज चौथे पर 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसके बीच, छत्तीसगढ़ में मतदान पूर्ण होने के बाद भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी का सिलसिला जारी है।
(Dahriya accused Sao) बयानबाजी का सिलसिला
पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने डिप्टी सीएम अरुण साव पर आरोप लगाया है कि वे सत्ता के दम में चुनाव लड़ अनर्गल बात कर रहे हैं। डहरिया ने कहा, “छत्तीसगढ़ में BJP नेता धरातल में बात करें।”
चुनावी महौल
मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है। 4 जून को मतों की गणना होगी। इस बीच, डिप्टी सीएम के “4 जून के बाद कांग्रेसी ढूंढे नहीं मिलेंगे” वाले बयान पर कांग्रेस के दिग्गज बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं।