रायपुर। छत्तीसगढ़ में नियुक्ति की मांग को लेकर D.EL.ED अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने आज जल समाधि लेकर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने बीएड अभ्यर्थियों को सहायक शिक्षक के पद के लिए अयोग्य बताया था। जिसके बाद से ही डीएलएड अभ्यर्थी लगातार सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त बीएड अभ्यर्थियों को हटाकर डीएलएड अभ्यर्थियों को नियुक्त करने की मांग कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में अभी इस मुद्दे पर विभाग स्तर पर कोई पहल नहीं किया गया है, जिसकी वजह से डीएलएड अभ्यर्थियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सभी जिलों में रैली निकालकर आक्रोश जताने के बाद अब अभ्यर्थी लगातार राजधानी में प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट की अवमानना की जा रही है।
अभ्यर्थयों का कहना है कि 11 अगस्त को डीएड अभ्यर्थियों के पक्ष में SC ने फैसला दिया था। लेकिन शासन स्तर पर अब तक मामले मे कोई कार्रवाई नही की गयी है। 33 हजार भर्ती में विलंब से आक्रोशित डीएड अभ्यर्थियो ने शासन से तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की माग की है। अभी भी तूता धरना स्थल में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है।