रायपुर। सुकमा जिले में देर रात एक सीआरपीएफ जवान ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली है। घटना की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है। इस घटना से पूरे कैंप में शोक का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार , घटना इंजरम स्थित 219 बटालियन सीआरपीएफ कैंप की है। रात करीब 10.30 बजे जवान ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली। जवान का नाम नीलेश कुमार गर्ग था। जो मध्यप्रदेश का निवासी था। नीलेश सीआरपीएफ की 219वीं वाहिनी में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात था। घटना स्थल से पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों को छह पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।सुसाइड नोट में क्या लिखा है, इसे फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।