Crime News : डबल मर्डर केस में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, मास्टरमइंड को किया गिरफ्तार

महासमुंद। जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। एक मामला ग्राम बोइरडीह का है, जहां बुजुर्ग महिला के सिर पर वार कर और दूसरा मामला परसुली गांव का है, जहां महुआ बीनने गए बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। बोइरडीह बुजुर्ग महिला हत्याकांड में उसका पति ही आरोपी निकला। दूसरे मामले में आरोपी का पता नहीं लगा है। पुलिस मामला पंजीबद्ध कर जांच कर रही है। परसुली गांव में खेत के करीब मिली लाश को बरामद कर उसका भी पोस्टमार्टम कराया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल को बोइरडीह निवासी छिनईबाई यादव (60) से उसके पति परसराम यादव ने शराब के लिए पैसे मांगे। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी हुई, फिर झूमाझटकी हुई। इस दौरान परसराम ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना करीब दोपहर ढाई बजे की है। घायल छिनई बाई यादव को 108 एंबुलेंस से बागबहरा के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उसकी शाम को मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल स्टॉफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर हत्या का जुर्म दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने रविवार को बोइरडीह पहुंचकर मृतका के परिजनों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया है।

जांच के दौरान घटना स्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण, पी.एम. रिपोर्ट, गवाह एवं परिजनों के कथन से अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी ठोस वस्तु से मृतिका छिनई बाई यादव के सिर में माथा, आंख, कान के पास, एवं सिर के पीछे में चोंट पहुंचाने से मृतिका की मृत्यु होना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूध्द थाना कोमाखान में धारा 302 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम के द्वारा संदेही आरोपी मृतिका के पति परसराम यादव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पुलिस टीम को गोलमोल जवाब देकर गुमराह करने लगा। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ संतोषप्रद जवाब नही मिलले से बारिकी एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि अपनी पत्नी छिनई यादव को शराब पीने के लिए पैसा मांगने पर नहीं देने से गुस्सा में लकड़ी के पीढ़ा से चेहरा, दोनों आंख, कान , सिर, हाथ में मारकर हत्या कर देना बताया और अपराध करना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपी परसराम यादव (65) बोईरगांव, के विरूद्ध थाना कोमाखान में धारा 302 भादवि के तहत् कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। इसी तरह ग्राम परसुली निवासी डोकरी राम (56) की लाश रविवार सुबह 8 बजे उसी के खेत के करीब नाले के पास मिली। उसे महुआ बीनने गई एक महिला ने देखा और इसकी जानकारी परिजनों और गांव वालों को दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग के नाक से खून बह रहा था। प्रारंभिक जांच में उसका गला दबाकर हत्या करने का अंदेशा है। बताया जा रहा है कि वह रविवार सुबह महुआ बीनने अपने खेत की ओर गया था। जहां सुबह करीब 8 बजे उसकी लाश खेत से करीब आधा किमी दूर नाले के पास मिली है। जबकि उसका साइकिल मृतक के खेत से बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध है।

दोनों मामले में कोमाखान थाना प्रभारी शैलेंद्र नाग का कहना है कि छिनई बाई से उसके पति ने शराब के लिए पैसे मांगे थे। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद और फिर मारपीट हुई। जिसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसी दिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी पति को गिरफ्तर कर लिया गया है। परसूली में भी गुरुवार को एक बुजुर्ग की लाश मिली है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है।

पीएम रिपोर्ट आने के बाद इसकी वास्तविक स्थिति सामने आएगी। पुलिस ने दोनों ही मामलों में अपराध दर्ज कर कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। शव का पीएम कराया गया है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अपराध में धाराओं को बढ़ाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *