रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मोपोलेटिन की तरफ से 1 सितंबर को कॉस्मो मेगा यूथ फेस्टिवल “शाइन“ का आयोजन किया जा रहा है. यह इवेंट समता कॉलोनी स्थित मैक कॉलेज में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. इस इवेंट में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेश की आखिरी तारीख 22 अगस्त तय की गई है, जो कि बिलकुल फ्री है. इसके लिए सभी एंट्री स्कूल के माध्यम से और उनके चुने गए स्टूडेंट्स को ही मिलती है.
जानिए कौन हो सकते हैं शामिल
जानकारी के अनुसार इस मेगा यूथ फेस्टिवल में मिडिल सेक्शन में कक्षा 6वीं से 8वीं और सीनियर सेक्शन में 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं. स्टूडेंट्स के साथ उनके क्लास टीचर और को-ऑडिनेटर भी आयोजन में बच्चों के साथ शामिल होंगे.
होंगी कई खेल प्रतिस्पर्धाएं
यूथ फेस्टिवल में क्यूब, शतरंज, ओपन यूवर माइंड, ग्रुप डांस, मैथेमेटिकल एप्टेटियूड, चित्रकला, क्वीज, डिबेट, सीक्रेट सुपर स्टार, ग्रुप डिस्कशन, रॉक द बैंड, लिटिल साइंटिस्ट जैसे स्पर्धाओं का आयोजन किया गया है. स्पर्धा की विजेता टीमों को आयोजन समिति की ओर से “स्कूल ऑफ द स्कूल “अवार्ड 2024 प्रदान किया जाएगा.
इस आयोजन में IIM, रायपुर रोटरी क्लब के साथ जुड़ कर पूरे कार्यक्रम को जीरो एरर बनाने में सहयोग करता है. बीते 20 सालों से हर साल यह कार्यक्रम होता आ रहा है. इसमें रायपुर और आस-पास के करीब 80 स्कूल से लगभग तीन हजार बच्चे भाग लेते हैं. यह आयोजन अपने आप में मध्य भारत का सबसे बड़ा और लोकप्रिय आयोजन है.