छत्तीसगढ़ में 29 दिसंबर से बढ़ेगी ठंड, गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ले ली है। राजधानी रायपुर में शुक्रवार को बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। बस्तर संभाग और कुछ अन्य इलाकों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन 29 दिसंबर से ठंड में तेजी आएगी। उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर चलने की संभावना है। गुरुवार को बलरामपुर प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री दर्ज किया गया।
राजधानी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक है। हालांकि आउटर इलाकों में ठंड का असर ज्यादा महसूस हो रहा है।
पिछले 24 घंटे में बस्तर संभाग के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई है। भनपुरी, कुटरू और तोकापाल में 2-2 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जगदलपुर में भी फुहारें पड़ीं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पारे में 3 से 4 डिग्री गिरावट की संभावना जताई है, जिससे ठंड का असर बढ़ेगा।