Chhattisgarh
बाल-बाल बचे CM विष्णुदेव साय, अचानक गाय के सामने आने से हुई घटना
भिलाई। दुर्ग से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आयी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के काफिले की 2 गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। अचानक गाय के सामने आने से घटना हुई है, गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी टकरा गई हैं। इस दौरान सीएम साय की गाड़ी बाल—बाल बच गई है। हालाकि सीएम साय के काफिले की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिला अस्पताल दुर्ग के सामने यह घटना हुई है। बता दें कि आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दुर्ग में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे। सीएम नें दुर्ग में 22 करोड़ 97 लाख के विकास कार्य का भूमिपूजन किया है। इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव, दुर्ग सांसद विजय बघेल कार्यक्रम में मौजूद रहे। साथ ही विधायक गजेंद्र यादव, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल भी मौजूद रहे।