रायपुर। आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपनी पहली विदेश यात्रा पर जा रहे है। सीएम साय सुबह रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए और आज देर शाम तक वे विदेश यात्रा पर निकल जायेंगे। इस यात्रा में उनके साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी शामिल होंगे। साय का यह दौरा 21 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस दौरान वे जापान और दक्षिण कोरिया का प्रवास करेंगे।
ये दौरा इंडस्ट्रियल पालिसी, निवेश बढ़ाने और रोजगार पैदा के नजरिये से प्रदेश के लिए बेहद खास माना जा रहा है। प्रदेश सरकार चाहती है कि छत्तीसगढ़ को नई उद्योग नीति के जरिए एक ग्लोबल निवेश हब के रूप में प्रेजेंट किया जाए।
10 दिनों का विदेश दौरा कार्यक्रम
21 अगस्त: दिल्ली से जापान रवाना।
21-31 अगस्त: जापान और दक्षिण कोरिया में निवेश व उद्योग जगत से मुलाकातें।
1 सितंबर तक: सीएम के भारत लौटने की उम्मीद है।