बिलासपुर। प्रदेश का पहला 10.4 किमी लंबा रेल फ्लाईओवर (आरओआर) शुरू हो गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने लिखा कि बिलासपुर रेल फ्लाईओवर चालू हो गया है, इससे छत्तीसगढ़ में रेलवे नेटवर्क की महत्वपूर्ण क्षमता बढ़ेगी।
वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर पीएम मोदी और रेल मंत्री को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। सीएम ने लिखा कि यह राज्य में रेलवे नेटवर्क के विकास के लिए महत्वपूर्ण है, इससे आवागमन का रास्ता आसान होगा। परियोजना के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और दूरदर्शी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद।