Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में तबादला बैन हटा, आवेदन शुरू – अभ्यावेदनों पर सुनवाई के लिए बनी कमेटी

Chhattisgarh | Transfer ban lifted in Chhattisgarh, applications started – Committee formed to hear representations

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में ट्रांसफर पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। इसके साथ ही विभागों में कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों के लिए आवेदन आने शुरू हो गए हैं। सरकार ने अब इन अभ्यावेदनों की सुनवाई के लिए एक समन्वय समिति का गठन किया है।

यह समिति वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनोज पिंगुआ की अध्यक्षता में बनाई गई है, जो सभी प्राप्त अभ्यावेदनों पर विचार कर समन्वय विभाग को रिपोर्ट सौंपेगी

सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिसमें तबादला प्रक्रिया को लेकर दिशा-निर्देश और समिति की कार्यप्रणाली का भी उल्लेख किया गया है।

अब यह समिति तय करेगी कि किन तबादला अभ्यावेदनों को स्वीकृति दी जाए और किन्हें नहीं। इससे बड़ी संख्या में कर्मचारी और अधिकारी राहत की उम्मीद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *