छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित, हाईस्कूल का 54.39% और हायर सेकेंडरी का 66.3% रहा रिजल्ट, ऐसे करें चेक

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के परीक्षा परिणाम आज जारी किए गए। ओपन हाई स्कूल परीक्षा 2024 का परिणाम 54.39% रहा। वहीं हायर सेकेंडरी का रिजल्ट 66.3% रहा। राज्य ओपन स्कूल के सचिव पुष्पा साहू ने बताया, हाईस्कूल परीक्षा 2024 में बालिकाओं का 56.16 प्रतिशत और बालकों का परिणाम 53.13 प्रतिशत रहा।

बता दें कि हाईस्कूल की परीक्षा में 41,019 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। 38,405 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। 38,396 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। घोषित परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 20,884 है। प्रथम श्रेणी में 14.45 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। द्वितीय श्रेणी में 21.97 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

  • छत्तीसगढ़ सीजीएसओएस ओपन स्कूल परिणाम चेक करने के लिए छात्र नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
  • सीजीएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट, Result.cg.nic.in या sos.cg.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर लिंक पर क्लिक करें, “छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम -2024” या “छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 2024” पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर और कैप्चा डालकर सबमिट करें।
  • सीजीएसओएस परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *