Chhattisgarh | School timings changed in Chhattisgarh, classes will be held from 7 am to 11 am from 17 to 21 June
रायपुर, 16 जून 2025। राज्य में भीषण गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर गर्मी के प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त और अशासकीय स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, 17 जून 2025 से 21 जून 2025 तक सभी स्कूलों की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक ही संचालित होंगी। इस दौरान स्कूलों में केवल चार घंटे की कक्षा ही आयोजित की जाएगी।
वहीं, 23 जून 2025 से स्कूलों की कक्षाएं सामान्य समय पर यथावत रूप से संचालित होंगी।
यह आदेश छत्तीसगढ़ शासन के अवर सचिव आर.पी. वर्मा द्वारा प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों को जारी किया गया है।