Chhattisgarh | रायपुर में मातृशक्ति को सलाम, मदर्स डे पर सम्मान समारोह आयोजित

Chhattisgarh | Salute to women power in Raipur, felicitation ceremony organized on Mother’s Day

रायपुर। चंपा देवी इंदिरा देवी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा छत्तीसगढ़ क्लब, रायपुर में मदर्स डे के अवसर पर एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उन माताओं और महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने बच्चों को उचित शिक्षा एवं संस्कार देने के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

मुख्य अतिथि के रूप में बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग की राज्य अध्यक्ष डॉ वर्णिका शर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी भावना तिवारी, ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी कमलेश जैन, पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन की संचालक कविता कुंभज, रायपुर पुलिस संगीत ग्रुप के करुण सरोज, धीरज मरकाम, कमल देवांगन, छत्तीसगढ़ डिफेंस अकादमी के रुपेंद्र साहू, सैनिक मिलिट्री रिम्स के संचालक दीपक झा, डीपी गोस्वामी और अनिकेता भारद्वाज उपस्थित रहे।

सम्मानित प्रतिभाएं –

समाज के विभिन्न क्षेत्रों से चुनी गईं प्रेरणादायक महिलाओं में शामिल रहीं:

सोनम श्रीवास्तव – पूर्व मिसेज इंडिया (सामाजिक योगदान)

सोनम सिंह राठौर – पूर्व मिसेज इंडिया आइकन (महिला सशक्तिकरण)

डॉ विपुल चौधरी – मिसेज इंडिया एलिगेंट 2024 (अनुसंधान)

नम्रता गुगलानी – शो टॉपर डिज़ाइनर फोरम 2024 (महिला उद्यमिता)

रेणु नंदी – पत्रकारिता

कल्याणी तिवारी – साहित्य

डॉ रात्रि लहरी – पर्यावरण

पुष्पा यादव – खेल

डॉ आंचल अग्रवाल – चिकित्सा

मोनिका वर्मा और चंपा निषाद – कला एवं संस्कृति

आदिश्वर दिगंबर महिला मंडल – समाज सेवा

संस्कार देने वाली माताएं भी सम्मानित

अपने बच्चों को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करने वाली माताओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया:

सपना साहू (पुत्र दुष्यंत निषाद – अग्निवीर इंडियन आर्मी)

अनिता निषाद

सुमित्रा साहू (पुत्र हितेश साहू – अग्निवीर टेक्निकल, बीकानेर)

सुमन पांडे (पुत्री प्रियांशी पांडे – कोच्चि नेवी पोस्टिंग, केरल)

कार्यक्रम की विशेषताएं –

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा की गई और पारस ग्रुप ऑफ एजुकेशन की छात्राओं ने आकर्षक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। मंच संचालन डॉ हर्षिता शुक्ला ने किया, जिन्हें उत्कृष्ट मंच संचालन के लिए सम्मानित भी किया गया।

आभार प्रदर्शन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी कमलेश जैन ने किया और आयोजन की प्रभारी भूमिका पीयूष जैन ने निभाई। आयोजन में गीतांजलि पंकज ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *