Chhattisgarh | बीजापुर में नक्सलियों का कहर, कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की धारदार हथियार से हत्या

Chhattisgarh | Naxalites wreak havoc in Bijapur, Congress worker Naga Bhandari murdered with a sharp weapon

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने खूनी खेल खेला है। उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में माओवादियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। रविवार देर रात हुई इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नागा भंडारी की हत्या उसके घर से कुछ ही दूरी पर की गई। माओवादियों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। स्थानीय ग्रामीणों में इस वारदात के बाद भय का माहौल है।

परिवार पहले भी बना था निशाना

गौरतलब है कि मृतक नागा भंडारी के बड़े भाई तिरुपति भंडारी की भी नक्सलियों ने 24 अक्टूबर 2024 को दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। तिरुपति की हत्या ग्राम उसूर के पास की गई थी। अब एक बार फिर उसी परिवार को निशाना बनाते हुए नागा भंडारी को मौत के घाट उतारा गया है।

हालांकि, फिलहाल पुलिस ने माओवादियों द्वारा हत्या किए जाने की पुष्टि नहीं की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है। पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *