Chhattisgarh | मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष, महिला सशक्तिकरण पर हुई चर्चा

Chhattisgarh | National Women Commission President met Chief Minister Vishnu Dev Sai, women empowerment was discussed

रायपुर, 5 जून 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण, बालिकाओं की सुरक्षा और कल्याण से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री साय ने रहाटकर का शॉल और प्रतीक चिन्ह नंदी भेंट कर आत्मीय स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया।

इस मुलाकात के दौरान राज्य की महिला नीतियों और योजनाओं पर सकारात्मक संवाद हुआ। महिला आयोग की अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की सराहना की और उनके बेहतर क्रियान्वयन पर सहयोग की इच्छा जताई।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और विधायक विक्रम उसेंडी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *