Chhattisgarh | रायपुर में कोरोना का पहला मामला, मरीज को आइसोलेशन में किया गया भर्ती, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

Chhattisgarh | First case of corona in Raipur, patient admitted in isolation, health department on alert

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, मरीज रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित लक्ष्मीनगर इलाके का निवासी है। मरीज का इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है, जहां कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उसे सिंगल वार्ड में भर्ती किया गया है। अस्पताल ने मरीज के लिए अलग से विशेष व्यवस्था की है।

बताया जा रहा है कि मरीज को बीते दिनों सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था। चेकअप के दौरान डॉक्टरों ने लक्षणों के आधार पर कोरोना की आशंका जताई और सैंपल लिया। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को तुरंत आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान शुरू कर दी है।

देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले

देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। केरल, मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में संक्रमण के केस बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड और जरूरी संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। दिल्ली में अब तक 23 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि सर्दी-खांसी, बुखार या गले में खराश जैसे लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच कराएं और सतर्क रहें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें और हाथ धोने की आदत को बनाए रखें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *