Chhattisgarh | CM विष्णुदेव साय ने शहीद दिनेश मिरानिया को दी श्रद्धांजलि, अंतिम यात्रा में दिया कंधा

Chhattisgarh | CM Vishnudev Sai paid tribute to martyr Dinesh Mirania, gave shoulder to his last rites

रायपुर, 24 अप्रैल 2025। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वर्गीय मिरानिया के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और उन्हें अंतिम यात्रा में कंधा देकर अंतिम विदाई दी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा, “शहीद दिनेश मिरानिया की वीरता और देशभक्ति को छत्तीसगढ़ कभी नहीं भूलेगा। उनका बलिदान हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा। यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि छत्तीसगढ़ की धरती ने ऐसा वीर सपूत जन्मा है।”

मुख्यमंत्री श्री साय ने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि शहीद के परिजनों को सभी आवश्यक सहायता और सम्मान राज्य सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।

प्रदेशभर में शहीद मिरानिया की शहादत को लेकर शोक की लहर है। आम नागरिकों और जवानों ने भी उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें नम आंखों से विदाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *