Chhattisgarh | युक्तियुक्तकरण पर मुख्यमंत्री साय का बयान: बच्चों के हित में फैसला, शिक्षकों के विरोध को दरकिनार

Chhattisgarh | Chief Minister Sai’s statement on rationalization: Decision in the interest of children, ignoring teachers’ protest

रायपुर, 27 मई 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्कूल शिक्षा विभाग के युक्तियुक्तकरण के फैसले पर शिक्षक संघों के विरोध को सख्ती से खारिज करते हुए कहा कि यह कदम पूरी तरह से बच्चों के हित में लिया गया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि शिक्षकों और छात्रों के अनुपात में संतुलन जरूरी है, क्योंकि कुछ स्कूलों में शिक्षकों की संख्या जरूरत से ज्यादा है, जबकि कुछ स्कूलों में बेहद कम। युक्तियुक्तकरण के माध्यम से इस असमानता को दूर किया जाएगा।

रायपुर से सारंगढ़ रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री साय ने बताया कि वे सारंगढ़ और रायगढ़ जिलों का दौरा करेंगे। समाधान शिविर में शामिल होकर जनता से सीधे संवाद करेंगे और रायगढ़ में सुशासन तिहार की समीक्षा करेंगे।

“विधायक जनता के बीच जा रहे हैं, समाधान शिविर में हो रही भागीदारी”

सुशासन तिहार में विधायकों की भागीदारी पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री साय ने कहा, “मैं खुद जनता से पूछता हूं कि विधायकगण आपके बीच जा रहे हैं कि नहीं। हमारे सभी विधायक क्षेत्र में सक्रिय हैं और सुशासन तिहार के दौरान समाधान शिविर अटेंड कर रहे हैं।”

मुख्यमंत्री के बयान से साफ है कि सरकार स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती को लेकर गंभीर है और इस मुद्दे पर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। वहीं, सुशासन तिहार के माध्यम से सरकार आम जनता से सीधा संवाद स्थापित कर रही है और उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *