Chhattisgarh Breaking | नारायणपुर, बीजापुर और सुकमा में 3 DSP की तैनाती आदेश जारी ..

Chhattisgarh Breaking | Deployment order of 3 DSPs issued in Narayanpur, Bijapur and Sukma..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृह (पुलिस) विभाग ने 2022 बैच के प्रशिक्षित उप पुलिस अधीक्षकों (DSP) के तबादले की सूची जारी कर दी है। विभाग द्वारा जारी आदेश में तीन अधिकारियों को नई पदस्थापना दी गई है।

अजय कुमार सिंह नारायणपुर भेजे गए

2022 बैच के अधिकारी अजय कुमार सिंह को दुर्ग से स्थानांतरित कर नारायणपुर में उप पुलिस अधीक्षक (DSP) के पद पर नियुक्त किया गया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में यह उनकी पहली बड़ी जिम्मेदारी मानी जा रही है।

रोशन आहूजा को बीजापुर की कमान

इसी बैच के अधिकारी रोशन आहूजा का तबादला बिलासपुर से बीजापुर जिले में उप पुलिस अधीक्षक पद पर किया गया है। बीजापुर भी एक संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है, जहां उन्हें माओवाद विरोधी अभियान की जिम्मेदारी संभालनी होगी।

प्रांशु तिवारी होंगे सुकमा के DSP

वहीं, अधिकारी प्रांशु तिवारी को जिला रायपुर से स्थानांतरित कर सुकमा जिले का उप पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। सुकमा जैसे अति संवेदनशील जिले में उनकी तैनाती को रणनीतिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।

गृह विभाग के इस फैसले को युवा अधिकारियों को मैदानी अनुभव देने और माओवाद प्रभावित जिलों में पुलिसिंग को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *