रायपुर। हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर सत्ता में वापसी करती दिख रही है। बीजेपी तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने के करीब है और 90 सीटों में से 45 पर बढ़त बनाए हुए है। यदि बीजेपी ऐसा करने में सफल होती है, तो हरियाणा में यह कारनामा करने वाली वह पहली पार्टी होगी। इस जीत के संकेत मिलते ही छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कांग्रेस पर हल्के-फुल्के अंदाज में कटाक्ष किया। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “आधा किलो जलेबी रायपुर भेज देंगे क्या? फ़ैक्टरी वाली नहीं, कढ़ाई से गरम-गरम।”
क्या है जलेबी का मामला?
यह बयान कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा की उस रैली से प्रेरित है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को हरियाणा के गोहाना में मातू राम की मशहूर जलेबियों का डिब्बा उपहार में दिया था। राहुल गांधी ने मंच से इन जलेबियों की तारीफ की और इसके निर्यात की संभावनाओं पर मजाकिया लहजे में चर्चा की। राहुल के इस बयान पर सोशल मीडिया पर खूब चुटकुले बने, और वे ट्रोलिंग का शिकार भी हुए।
EVM पर सवाल, चुनाव में गड़बड़ी का आरोप
हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने के संकेत मिलते ही, छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में गड़बड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि EVM के कारण चुनाव में धांधली हुई है और निष्पक्ष चुनाव के लिए EVM का इस्तेमाल बंद किया जाना चाहिए। भगत ने कहा कि EVM के नतीजों ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, और इसकी जांच होनी चाहिए।