Chhattisgarh | Big action against Naxalites, Gajarla Ravi, wife Aruna and another Maoist with a bounty of 40 lakhs killed, encounter continues
रायपुर/अल्लूरी सीताराम। छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश की सीमा पर एक बार फिर सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। अल्लूरी सीताराम जिले के मारेडपल्ली जंगल में सोमवार सुबह ग्रेहाउंड्स और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें सेंट्रल कमेटी के टॉप माओवादी नेता गजरला रवि, उसकी पत्नी अरुणा और एक अन्य सीनियर कैडर नक्सली मारे गए।
गजरला रवि पर ₹40 लाख और अरुणा पर ₹20 लाख का इनाम था। आंध्रप्रदेश पुलिस के एसपी अमित बरदार ने एनकाउंटर की पुष्टि की है। मुठभेड़ अब भी जारी है और इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है।
गजरला रवि : नक्सली नेटवर्क का मास्टरमाइंड
2012 में बीएसएफ कमांडेंट समेत 3 जवानों की हत्या
10 फरवरी 2012 को गजरला रवि ने अपने दस्ते के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ में बीएसएफ की टुकड़ी पर हमला किया था। इस हमले में कमांडेंट समेत तीन जवान शहीद हुए और नक्सली हथियार लूटकर फरार हो गए थे।
2014 से फरार
गजरला तब से लगातार फरार था और छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों का संचालन कर रहा था।
लगातार ढेर हो रहे शीर्ष नक्सली
बीते दो हफ्तों में सुरक्षाबलों ने माओवादियों पर कड़ा प्रहार किया है:
13 दिन पहले : बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क में हुई मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी सदस्य सुधाकर उर्फ नर सिंहाचलम मारा गया था। उस पर ₹1 करोड़ का इनाम था।
12 दिन पहले : बीजापुर में ही ₹45 लाख के इनामी भास्कर को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। उसके पास से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए थे।
नक्सल ऑपरेशन में तेज़ी
छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र में चल रहे संयुक्त ऑपरेशन के तहत लगातार शीर्ष नक्सली नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। गजरला रवि की मौत को सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी रणनीतिक जीत माना जा रहा है, जिससे माओवादी नेटवर्क को गहरा झटका लगा है।