Chhattisgarh | काफिले में हादसा, दीपक बैज के दौरे के दौरान 6 गाड़ियां आपस में टकराईं, बड़ा हादसा टला

Chhattisgarh | Accident in convoy, 6 vehicles collided during Deepak Baij’s tour, major accident averted

सारंगढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के रायगढ़ दौरे के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सारंगढ़ से रायगढ़ जाते समय उनके काफिले में शामिल करीब 6 वाहन आपस में भिड़ गए। इस हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

नेताओं ने बताया कि हादसा काफिले में शामिल पेट्रोलिंग वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से हुआ, जिससे पीछे आ रही गाड़ियां एक के बाद एक भिड़ गईं। पूर्व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, जो दीपक बैज के साथ उनकी गाड़ी में थे, बाल-बाल बचे। वहीं, पूर्व विधायक पदमा मनहर, जिला पंचायत सदस्य विनोद भारद्वाज सहित अन्य नेताओं की गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

हादसे के बाद कई गाड़ियों को वहीं रास्ते में छोड़ना पड़ा, जिन्हें टोचन कर शोरूम ले जाना पड़ा। कार्यक्रम के समय का दबाव होने के कारण कांग्रेस नेता दूसरी व्यवस्था से आगे के दौरे पर रवाना हो गए।

पूर्व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने सारंगढ़ एसपी अंजनेय वार्ष्णेय को हादसे की सूचना दी और पेट्रोलिंग वाहन की लापरवाही की शिकायत की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *