Chhattisgarh | ब्राउन शुगर और अफीम के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh | 4 smugglers arrested with brown sugar and opium

मुंगेली, 23 मई 2025। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में ‘ऑपरेशन बाज’ के तहत पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जरहागांव थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर और अफीम की तस्करी कर रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने इनसे लाखों रुपये की नशीली सामग्री, मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त की है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन और बिलासपुर रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में की गई। 23 मई को जरहागांव थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने ग्राम छतौना के पास घेराबंदी कर बिलासपुर से मुंगेली की ओर आ रही दो मोटरसाइकिलों को रोका। इन पर चार युवक सवार थे जो नशीली सामग्री लेकर आ रहे थे।

गिरफ्तार आरोपी

अभिषेक देवांगन (20 वर्ष), बशीर खान वार्ड, मुंगेली

मयंक साहू (19 वर्ष), बशीर खान वार्ड, मुंगेली

राजकुमार देवांगन (24 वर्ष), विनोबानगर, मुंगेली

साहिल ठाकुर (21 वर्ष), शक्ति माई मंदिर चौक, मुंगेली

जब्त सामग्री का विवरण

ब्राउन शुगर – 51.87 ग्राम (कीमत ₹77,805)

अफीम – 26.42 ग्राम (कीमत ₹26,420)

मोबाइल फोन – 03 नग (कीमत ₹1,04,000)

मोटरसाइकिल – 02 नग (कीमत ₹1,40,000)

कुल जब्ती मूल्य – ₹3,63,225

चारों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना जरहागांव में NDPS एक्ट की धाराओं 21, 22, 18 के तहत अपराध क्रमांक 61/25 दर्ज किया गया है। सभी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस की अपील – नशे के खिलाफ साथ दें

एसपी भोजराम पटेल ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को नशीली वस्तुओं की तस्करी या बिक्री की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *