Chhattisgarh | कुदरी बैराज में डूबे 2 बच्चे ..

Chhattisgarh | 2 children drowned in Kudri Barrage ..

जांजगीर-चांपा। जिले के कुदरी बैराज में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जहां नहाने के दौरान दो बच्चे पानी में डूब गए। सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया और पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि बच्चे रोज की तरह नहाने के लिए बैराज पहुंचे थे, इसी दौरान पानी के बहाव में फंसकर दो बच्चे डूब गए। रेस्क्यू टीम ने तेजी से सर्च ऑपरेशन चलाया और एक बच्चे को बाहर निकाल लिया है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दूसरे बच्चे की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

मौके पर स्थानीय लोग भी जुटे हुए हैं और बैराज इलाके में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और रेस्क्यू टीम दूसरे बच्चे को जल्द से जल्द बाहर निकालने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *