Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में कड़की की ठंड से थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। बदली और बारिश के चलते आने वाले तीन दिनों तक राजधानी रायपुर सहित मध्य छत्तीसगढ़ में ठंड से राहत मिलेगी। रायपुर में न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि हुई है। हालांकि, उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शीतलहर जारी है। नमी युक्त हवाओं के आने से आज राजधानी समेत कई जिलों में बादल छाने की संभावना है।
वहीं, मौसम विभाग ने आज से 22 दिसंबर तक बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इधर, पत्थलगांव के पंडरापाठ में तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जिससे किसानों की टाउ और सरसों की फसल पर असर पड़ रहा है। कड़कड़ाती ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।