CG के मोनू गोस्वामी का वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए चयन, 12 अक्टूबर को होगा मुकाबला
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही के निवासी मोनू गोस्वामी का चयन वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए किया गया है, जो 11 से 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित होगी। मोनू का चयन उज्जैन में हुई नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सर्वाधिक वजन उठाने की वजह से किया गया। छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मानिक ताम्रकार ने जानकारी दी कि मोनू का मुकाबला 12 अक्टूबर को होगा।
मोनू गोस्वामी सुपर हैवी वेट वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगे और उनके पदक जीतने की संभावनाएं प्रबल मानी जा रही हैं। हालांकि, खेल विभाग और स्थानीय नेताओं द्वारा केवल आश्वासन ही मिला है, आर्थिक मदद की उम्मीद मोनू की जीत के बाद ही जताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ के पावर लिफ्टिंग समुदाय के प्रमुख पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने मोनू को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर रामनगिना, सुषमा सिंह, दुर्गेश साहू, पोषण बांधे, लखपति सिंदूर, प्रदीप क्षत्रिय, और कई अन्य ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।