रायपुर। गर्मी के बाद अब छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो गई है। यहां अब कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरु हो गया है।
इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, बिलासपुर और सरगुजा समेत बस्तर संभा के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इस हिस्सों में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा तथा जांजगीर जिला भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की माने तो जून में हुई बारिश की कमी को जुलाई पूरा करेगा और इस महीने अच्छी बारिश की उम्मीद है। हालांकि आने वाले दो दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने तथा मध्य व दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश थोड़ी कम होने के आसार है। अगले सप्ताह से इन क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश शुरू होने की उम्मीद है।