Cg Video | Promise fulfilled… CM Sai transferred Rs 3700 crore to farmers’ accounts
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज धान बोनस राशि का वितरण किया गया है। सीएम साय ने किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर किया। करीब 3700 करोड़ की राशि उनके अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है।
बता दें कि छग की साय सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर तेजी से अमल करना शुरू कर दिया है। राज्य के 18 लाख से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति तथा किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की 3100 रूपए में खरीदी के वादे पर अमल के बाद अब किसानों को दो साल का बकाया बोनस का भुगतान किया।
LIVE:सुशासन दिवस,धान बोनस राशि वितरण समारोह,25दिसंबर 2023 https://t.co/ReFCoVwmoh
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 25, 2023