CG News : 150 लीटर अवैध शराब की तस्करी, 3 तस्कर गिरफ्तार

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले में शनिवार की रात अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। ये तीनों पड़ोसी राज्य ओडिशा की तरफ से आ रहे थे। सूचना पर बरमकेला पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध कच्ची महुआ शराब को जब्त कर लिया है। मामला बरमकेला थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, ​​​​​​​बरमकेला थाना प्रभारी विजय गोपाल को मुखबिर से ओडिशा की ओर से आ रहे एक टाटा नैनो कार में अवैध कच्ची महुआ शराब की तस्करी करने की सूचना मिली थी। रेड कार्रवाई करते हुए ग्राम खोरी गांव के स्वागत गेट के पास घेराबंदी कर कार को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर गाड़ी के बीच सीट के नीचे सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में कच्ची महुआ शराब बरामद हुए।

तीनों ने ओडिशा तरफ से कच्ची महुआ शराब 150 लीटर को बिक्री करने के लिए लाना बताया। इसमें से 100 लीटर शिवा महंत का और 50 लीटर को छबिलाल महंत का होना बताया। वहीं कच्ची महुआ शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताने पर आरोपी शिवा महंत के कब्जे से 100 लीटर कच्ची महुआ शराब, छबिलाल महंत के कब्जे से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 30,000 रुपए और चालक अमृत दास महंत के कब्जे से टाटा नैनो का चार पहिया वाहन कीमती 60,000 कुल जुमला कीमती 90,000 जब्त किया गया। कार सवार तीन लोगों पूछताछ करने पर वाहन चालक अपना नाम अमृत दास महंत (26)और दो अन्य साथी शिवा महंत (24) और छबीलाल महंत (27) तीनों निवासी खोरी गांव का रहना बताए। उक्त तीनों आरोपियों का गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 150 लीटर शराब को 35 -35 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकिन में सुरक्षित रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *