बस्तर। एक तरफ पूरा देश अयोध्या में लंबे इंतजार के बाद श्रीराम मंदिर में श्रीरामलला विराजमान होने को लेकर उत्साह की तैयारियों में लगा हुआ है। वहीँ दूसरी ओर प्रभु श्रीराम के मंदिर का नक्सलियों ने विरोध किया है।
दरअसल नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने बुधवार को प्रेस नोट जारी किया है। अभय ने प्रेस नोट के माध्यम से कहा है कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद को तोड़कर मुसलमान की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को हिंदू राष्ट्र बनाना चाह रहे हैं। प्रेस नोट में राम मंदिर का बहिष्कार करने की बात भी लिखी हुई है।
नक्सली प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट में लिखा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। इसके लिए पूरे अयोध्या में साज-सजावट का काम किया जा रहा है। पैसों को पानी की तरह बहाया जा रहा है। प्रधानमंत्री का कहना है कि लोगों को अयोध्या के मंदिर का दर्शन कराने के लिए इसका रेप्लिका लेकर देश भर में यात्रा होगी।