Chhattisgarh
CG News : गो अभ्यारण्य का नाम बदलकर किया किया गोधाम

रायपुर। सीएम विष्णुदेव ने आज बड़ी घोषणा की है। सीएम साय ने ऐलान करते हुए कहा है कि अब गो अभ्यारण्य को गो धाम के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही सीएम साय ने गो अभ्यारण्य को प्रति गाय मिलने वाले अनुदान में बढ़ोतरी करने का भी ऐलान किया है। अब गोधाम को प्रति गाय 35 रुपए की दर से अनुदान दिया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले प्रति गाय 25 रुपए की दर से अनुदान दिया जाता था। सीएम साय ने आगे कहा कि गाय अनमोल प्राणी, मल मूत्र से लेकर हर चीज उपयोगी है, विश्व में मनुष्य के लिए इतना उपयोगी कोई प्राणी नहीं है। वहीं, उन्होंने अमूल की तर्ज पर देवभोग को भी मजबूत करने की बात कही है। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक जारी है।