Chhattisgarh
CG News : पोटा केबिन में आग लगने से हुई बालिका की मौत की जांच के लिए कांग्रेस ने गठित की समिति
रायपुर। बीजापुर के पोटा केबिन में आग लगने से हुई बालिका की मौत की जांच के लिए कांग्रेस ने समिति का गठन किया है। बता दें कि कुछ साल पहले राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत बस्तर के आदिवासी इलाकों में पोटा केबिन की स्थापना की गई थी।
बता दें इस पोटा केबिन की क्षमता करीब 500 सीटर की होती है। यहां आदिवासी बच्चों को मुफ्त में पढ़ाई, आवासीय सुविधा दी जाती है। अलग-अलग इलाकों में गर्ल्स और बॉयज पोटा केबिन हैं।