ChhattisgarhPolitics
CG News : कांग्रेस ने की बस्तर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में समन्वयकों की नियुक्त
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा-कांग्रेस के नेता जुट गए हैं। कांग्रेस ने बस्तर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में समन्वयकों की नियुक्त की है. कोंडागांव और नारायणपुर में शिशुपाल सोरी, चंदन कश्यप को समन्वयक बनाए गए है. कांग्रेस ने जगदलपुर और चित्रकोट में रेखचंद जैन को समन्वयक बनाया गया. वहीं दंतेवाड़ा में राजसमंद बेंजाम को समन्वयक नियुक्त किया गया है. बताया जा रहा कि कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 5 मार्च को होगी, जिसमें प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग सकती है.