Chhattisgarh

CG News : जनमिलिशिया सदस्य समेत 2 नक्सलियों ने किया सरेंडर

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आईये अंतर्गत पुलिस को मंगलवार को कामयाबी मिली। दो नक्सलियों ने पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ विकास कठेरिया और पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष आत्म समर्पण किया। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा नक्सली संगठन में कार्यरत सदस्यों से निरंतर अपील की जा रही है कि नक्सलियों के संगठन को छोड़े। राज्य शासन की मुख्य धारा में जुड़े और सम्मानपूर्वक जीवन जिए।

इसके फलस्वरुप मलांगीर एरिया कमेटी अंतर्गत नीला वाया पंचायत मिलिशिया सदस्य गंगा मडक़ाम (38 वर्ष)में आत्म समर्पण किया। गंगा अरनपुर थाना अंतर्गत नीलावाया पंचायत का निवासी है। इसी कड़ी में नीलावाया पंचायत चेतन नाट्य मंडली आयतू मडक़ाम (20 वर्ष) ने भी समर्पण किया। उक्त नक्सली नीलवाया पंचायत का निवासी है। पुलिस अधीक्षक ने दोनों नक्सलियों को 25 – 25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इसके साथ ही राज्य शासन की पुनर्वास योजना का भी लाभ प्रदान किया जाएगा। आत्म समर्पण करने में आरएफटी, सीआरपीएफ और थाना अरनपुर का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button