धमतरी। पुलिस विभाग में आरक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को धमतरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला तब सामने आया जब तुलसी राम साहू और अन्य ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि आरोपी आकाश चन्द्राकर ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे यह राशि हासिल की।
आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी की तलाश में एक सूचना पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया। आरोपी, जो महासमुंद जिले के परसवानी का निवासी है, को दुर्ग के बोरसी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने प्रार्थी और अन्य लोगों से 17,85,000 रुपये लिए थे। इसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरी। राजेश मरई, उनि। लक्ष्मीकांत शुक्ला, प्रआर। दिनेश तुरकाने, आरक्षक कुलदीप राजपूत और साजिद अली का विशेष योगदान रहा।