CG News : घर वापस आईये अभियान से प्रभावित होकर 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण…

दंतेवाड़ा। छत्तसगढ़ के दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित माओवादी बंद के दौरान रोड़ खोदना, पेड़ काटना और बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे।

दरअसल, जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे प्रभावित होकर बड़ी संख्या में माओवादी कैडर का आत्मसमर्पण देखने को मिल रहा है। इसी के तहत 10 माओवादियों ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वार्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत आज पुलिस कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किये।

एसपी दन्तेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि तात्कालिक रूप से दी गई। साथ ही पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ दिए जायेंगे।

उपरोक्त माओवादियों को आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी व बस्तर फ़ाईटर्स दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा। जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ सभी भटके हुए माओवादियों से अपील करती है कि हिंसा की धारा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए निकटतम थाना व कैंप में सम्पर्क करें और क्षेत्र के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे। मालूम हो कि लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 180 इनामी माओवादी सहित कुल 815 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके है।

आत्मसमर्पित माओवादियों की सूची

  1. लच्छू पोड़ियाम पिता बामन पोड़ियाम उम्र लगभग 18 वर्ष जाति माड़िया निवासी रेखावाया कुंजामपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर।
    (रेखावाया आरपीसी/जनताना सरकार मिलिशिया सदस्य)
  2. राजेश उर्फ राजाराम मड़काम पिता सोमडू मड़काम उम्र लगभग 18 वर्ष जाति माड़िया निवासी रेखावाया स्कूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर। (रेखावाया आरपीसी/जनताना सरकार मिलिशिया सदस्य) –
  3. मनकू पोड़ियाम पिता स्व0 पण्डरू पोड़ियाम उम्र लगभग 24 वर्ष जाति माड़िया निवासी गोट थाना ओरछा जिला नारायणपुर। (रेखावाया आरपीसी/जनताना सरकार दंडकारण्य आदिवासी किसान मज़दूर संघ सदस्य)
  4. कुमारी रामबती जुर्री पिता मुरा जुर्री उम्र लगभग 17 वर्ष जाति माड़िया निवासी रेखावाया पड़कोपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर। (रेखावाया आरपीसी/जनताना सरकार मिलिशिया सदस्या)
  5. सुशील पोड़ियाम पिता सुक्कू पोड़ियाम उम्र लगभग 17 वर्ष जाति माड़िया निवासी रेखावाया थाना ओरछा जिला नारायणपुर। (रेखावाया आरपीसी/जनताना सरकार मिलिशिया सदस्य)
  6. बामन मड़काम पिता स्व0 भीमा मड़काम उम्र लगभग 15 वर्ष जाति माड़िया निवासी रेखावाया पड़कोपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर। (रेखावाया आरपीसी/जनताना सरकार मिलिशिया सदस्य)
  7. रानू कोवासी पिता स्व0 संतु कोवासी उम्र लगभग 17 वर्ष जाति माड़िया निवासी डुंगा थाना ओरछा जिला नारायणपुर।(रेखावाया आरपीसी/जनताना सरकार मिलिशिया सदस्य)
  8. जोगा माड़वी पिता स्व0 मुंगडू माड़वी उम्र लगभग 40 वर्ष जाति माड़िया निवासी गोट थाना ओरछा जिला नारायणपुर।(रेखावाया आरपीसी/जनताना सरकार मिलिशिया सदस्य)
  9. बामन माड़वी पिता स्व0 मासा माड़वी उम्र लगभग 35 वर्ष जाति माड़िया निवासी रेखावाया नयूमपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर। (रेखावाया आरपीसी/जनताना सरकार मिलिशिया सदस्य)
  10. कुमारी मंगलो कोवासी पिता दार्री कोवासी उम्र लगभग 21 वर्ष जाति माड़िया निवासी रेखावाया नयूमपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर। (रेखावाया आरपीसी/जनताना सरकार चेतना नाट्य मंच सदस्या)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *