CG Lok Sabha Elections 2024 : 6 घंटे में 53.09 प्रतिशत वोटिंग, कांकेर सबसे आगे…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है। सुबह 1 बजे तक तीनों सीटों पर 53.09 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे।
बता दें जारी आंकड़ों के अनुसार कांकेर में 60.15, महासमुंद में 52.06 और राजनांदगांव 47.82 प्रतिशत मतदान हुआ है।
आपको यह भी बताते चले की दूसरे चरण के चुनाव में कुल 41 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें राजनांदगांव से कुल 15 प्रत्याशियों में से 13 पुरुष, दो महिला, महासमुंद से 17 प्रत्याशियों में से 16 पुरुष और एक महिला व कांकेर से 9 प्रत्याशियों में 9 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे।